तेहरान। ईरान ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के काबू कर लेने का दावा करते हुए सोमवार (20 अप्रैल) को परिवहन के लिए राजमार्ग और मुख्य दुकानें खोल दी। गौरतलब है कि ईरान विश्व में कोरोना वायरस से सभसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। तेहरान के ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार की दुकानों से ले कर आलीशान मॉलों को खोल दिया गया। वैसे सरकार ने इन्हें बंद करने का समय शाम छह बजे सीमित कर दिया है। फिलहाल रेस्तरां, जिम और कई अन्य स्थान बंद हैं। टैक्सी ड्राइवर प्लास्टिक के पर्दे ग्राहकों की सीट से अपनी सीट अलग कर और मास्क पहनकर गाड़ियां चला रहे हैं। प्रशासन ने लॉकडाउन में प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए अपने इस कदम की हिमायत की है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 5209 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 83,505 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हैं और 59,273 रोगियों को इस वायरस से ठीक किया जा चुका है। दूसरी ओर, सिंगापुर में सोमवार (20 अप्रैल) को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,426 नए मामले सामने आए जिनमें से 1,410 मामले डॉरमेट्री में रहने वाले भारतीय सहित विदेशी कामगारों के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों के आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,104 हो गई है। मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, हम मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और रात को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेशी कामगारों के 18 डॉरमेट्री को पृथक क्षेत्र घोषित किया गया है। रविवार (19 अप्रैल) तक पुनग्गोल स्थित एस11 डॉरमेट्री कोविड-19 संक्रमितों के बड़े केंद्र के रूप में उभरा जहां से अब तक 1,508 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरा बड़ा केंद्र सुंगेई टेनगाह लॉज है जहां पर 521 मामले सामने आए हैं। इस बीच, सिंगापर प्रशासन ने निर्माण क्षेत्र में कार्यरत सभी विदेशी कामगारों को एहतियातन चार मई तक घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं।
ईरान ने किया कोविड-19 पर काबू करने का दावा, लॉकडाउन हटाना शुरू किया, देश में अब तक 5209 मौतें, 83505 मरीज