रूस में कोरोना संक्रमण के 4268 नये मामले आए

मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी कोरोना वायरस 'कोविङ-19' के 4268 मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 47121 पहुंच गई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 76 क्षेत्रों से कोरोना वायरस के 4268 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 1935 यानी 45.3 प्रतिशत सक्रिय रूप से उन लोगों में लक्षण पाए जो सं मितों के संपर्क में आए थे। सेंटर के एक बयान के मुताबिक रूस के 85 क्षत्रों में कोरोना के 47121 मामलों की पुष्टि हुई है। नये संक्रमितों के मामलों में से मॉस्को में 2026, निझनी नावगोरोड क्षेत्र में 113 मामले सामने आये हैं। रूस की राजधानी के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने कहा कि मॉस्को में नये रोगियों में से लगभग आधे युवा 45 वर्ष से नीचे वाले हैं। 36 फीसदी कोरोना से संमित 46 से 65 वर्ष की आयु के बीच के हैं और 10 फीसदी 66 से 79 आयु वर्ग के हैं तथा 5.5 फीसदी 80 से ऊपर के आयु के हैं। इसके अलावार 4.5 फीसदी बच्चे हैं। मास्को में 26350 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 44 संक्रमितों के मरने के साथ मरने वालों की संख्या 405 हो गई है।